मतदाता जिंदा अंतरिम मतदाता सूची में नाम गायब हर वार्ड में कट रही मतदाताओं की वोट।

मतदाता जिंदा अंतरिम मतदाता सूची में नाम गायब हर वार्ड में कट रही मतदाताओं की वोट।

बहसूमा  इसरार अंसारी।  आगामी होने वाले नगर निकाय के चुनाव के मतदाताओ पूर्णनिरीक्षण के बाद अंतरिम मतदाता सूची के बाद मतदाता सूची प्रकाशित में मतदाताओं के नाम गायब मिलने पर मतदाता परेशान हो गए। जिसमें मतदाताओं ने कुछ राजनीतिक लोगों एवं बीएलओ पर वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे। बताते चलें कि नवंबर माह में नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्णनिरीक्षण करने के लिए मतदाता सूची में संशोधन विलोपन एवं नई बोट बनवाने के लिए वार्डों में बीएलओ को तैनात किये गये थे। जिसमें बीएलओ ने अपना कार्य करते हुए वोट का सत्यापन कर तहसील के अधिकारियों को सूची सौंप दी गई थी। जिसमें अंतरिम सूची में वोट बन चुकी थी। लेकिन अंतिम सूची आने के बाद जब मतदाताओं ने अपना नाम ढूंढा तो नाम गायब मिले। जिसमें मतदाताओं ने बीएलओ पर एवं कुछ राजनीतिक लोगों पर आरोप लगाते नजर आए। लेकिन सूत्रों की माने तो जहां पर वोट का कार्य चल रहा था। वहां पर कुछ कंप्यूटर ऑपरेटरों ने नाम गायब किए गए। जिसमें नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी नवीन राय से फोन पर वोट कटने की बात कहीं गई। जिसमें उन्होंने वोटों को जुड़वाने का आश्वासन दिया है। मतदाताओं ने कहा कि यदि वोटर लिस्ट में उनके नाम नहीं जोड़ते हैं तो वह उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे। हर वार्ड में लगभग 40 से 45 वोट मतदाता सूची में नाम गायब हैं। जिसमें उच्चाधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की मांग करेंगे। 

क्या कहते हैं अधिशासी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी नवीन राय का कहना है कि मतदाता सूची में बीएलओ को लगाया गया था। जिसमें उन्होंने घर घर जाकर अपने स्तर से वोटर लिस्ट के फार्म विलोपन, संशोधन एवं नई वोट के लिए फार्म भरकर जमा कराए गए थे। जिसमें मतदाताओं की सूची बनाकर तहसील के अधिकारियों को सौंप दी गई थी। जिन मतदाताओं की वोट कटी है सूची बनाकर दोबारा तहसील के अधिकारियों को देंगे। जिससे मतदाता सूची में नाम आ सके।