छत से गिरी ढाई वर्षीय बच्ची , चिकित्सक के यहां ले जाते हुए बीच रास्ते में हुई मौत

छत से गिरी ढाई वर्षीय बच्ची , चिकित्सक के यहां ले जाते हुए बीच रास्ते में हुई मौत

संवाददाता शमशाद 

चांदीनगर। क्षेत्र के रटौल गांव में बच्चों के साथ खेल रही एक ढाई साल की बच्ची छत से गिरने से गम्भीर रूप सें घायल हो गयी ,परिजन उसे लेकर चिकित्सक के यहा जाने लगे ,लेकिन बालिका ने रास्ते मे ही दम तौड दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मचा है।

रटौल निवासी उम्मेद की ढाई साल की सनाया बच्चों के साथ अपने घर की छत पर खेल रही थी ,अचानक उसका पैर फिसलने से वह छत से नीचे आ गिरी | घर के लोगो ने देखा ,तो उस ओर दौड पडे़ | परिजन उसे लेकर खेकडा चिकित्सक के यहां जाने लगे, लेकिन बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड दिया | मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया तथा रो रो कर बुरा हाल हो गया |