नगर पालिका परिषद् बडौत के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर राजनीतिक दलों को एक दूसरे के प्रत्याशी का इंतजार

नगर पालिका परिषद् बडौत के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर राजनीतिक दलों को एक दूसरे के प्रत्याशी का इंतजार

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार कांग्रेस नगर पालिका परिषद् की तीनों सीटों पर मजबूत तरीके से चुनाव लडेगी, लेकिन अपने पत्ते तभी खोलेगी जब भाजपा और आरएलडी के प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी | 

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बडौत नगर पालिका परिषद् के लिए उनके पास आधा दर्जन मजबूत दावेदार हैं, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रोफेसर व सैन समाज की ओर से भी चुनाव लड़ने की पेशकश की गई है | वहीं सूत्र बताते हैं कि, संभावित प्रत्याशियों को नाम की घोषणा से पूर्व नामांकन की तैयारी के लिए भी कहा जा चुका है | ऐसा ही बसपा की ओर से भी संकेत मिला है कि, मजबूत दावेदारों ने तो नामांकन पत्र खरीद कर आवश्यक पत्राजात जुटाने की मुहिम पूरी की जा रही है | 

दूसरी ओर रालोद के लिए जनपद की महत्वपूर्ण बडौत नगरपालिका परिषद सुट पर सपा द्वारा अपनी दावेदारी वापस लिए जाने पर संभावित प्रत्याशियों में रालोद सुप्रीम से अपने नाम को डिक्लेअर कराने को परिक्रमा तेज कर दी गई है | यह भी कयास लगाया जा रहा है कि,रालोद की ओर से इसबार नगर से ही साफ सुथरी छवि के अपने एक कार्यकर्ता के नाम पर भी गंभीरता से मंथन किया जा रहा है |

वहीं भाजपा की ओर से सूत्र बता रहे हैं कि, उनकी सूची देर शाम या कल तक घोषित कर दी जाएगी , साथ ही चुनाव अभियान में बूथ से लेकर हर स्तर पर बिना किसी मनमुटाव के हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएगा |