बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा पूरी मुस्तैदी के साथ लुटेरे व बदमाशों को कर रहें इलाज़
कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम अपराधियों के हर प्रयत्न को विफल कर पुलिस की ताकत का करा रहें एहसास,मुठभेड़ में किए कई शातिर लुटेरे गिरफ्तार
तस्लीम बेनक़ाब
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बुढाना आनन्द देव मिश्रा व कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम अपराधियों व बदमाशों के हर प्रयत्न को विफल करते आ रहें हैं तथा आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम ने अपनी ताकत का बदमाशों को एहसास भी कराया हुआ है तो अपराधियों की मनोवृति को देखते हुए कहीं भी कोई भी शिथिलता या ढील नहीं बरते बल्कि उन्हीं के अंदाज में उनको जवाब देते हैं।आज भी बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने त्यागी पैट्रोल पंप रजवाहे के पास पुलिस मुठभेड में 3 शातिर लूटेरे अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए लुटेरे अभियुक्तगणों के कब्जे से हरियाणा से छीनी गई स्विफ्ट कार व अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा त्यागी पेट्रोल पम्प रजवाहे की पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाडी को रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके।कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने पीछा करने पर गाडी में बैठे अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने आखिर कार उन्हें गिरफ्तार ही लिया।गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम मनीष पुत्र रणवीर, नवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दावोदा थाना बहादुरगढ सदर बाजार जिला झज्जर हरियाणा, राजकुमार पुत्र कपिल नि० मौ० किला पालिका कालोनी थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा । प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 13 दिसम्बर को नजफगढ दिल्ली से बहादुरगढ़, हरियाणा के लिए स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक की थी तथा बहादुरगढ, हरियाणा पहुंचकर हमने गाड़ी ड्राईवर से गाड़ी, गाड़ी के कागजात आदि छीन कर ड्राईवर को वहाँ से भगा दिया था।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बुढाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।