मंडलीय मिनी प्रतियोगिता में अंकुश द्वारा गोल्ड मेडल व निकिता ने ऊंची कूद में पाया तीसरा स्थान

सुल्तानपुर हटाना विद्यालय में विजेताओं की उतारी आरती, किया मिष्ठान्न वितरण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। मंडलीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक वर्ग कुश्ती में अंकुश कक्षा 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर हटाना कंपोजिट ने गोल्ड मेडल जीतकर बेसिक शिक्षा विभाग जनपद बागपत, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं अपने गांव सुल्तानपुर हटाना का नाम रोशन किया।
बुधवार को उनके आगमन पर विद्यालय के स्टाफ एवं स्कूल के बच्चों द्वारा आरती उतारकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर स्टाफ एवं बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी विद्यालय की छात्रा निकिता कक्षा 6 ने भी ऊंची कूद में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने दोनों बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया, जिसमें ऊष्मा रानी, निधि मलिक, शबाना प्रवीण चौधरी, ममता शर्मा, पारूल चौधरी, अशोक अंतिल, सुरेश कुमार, वीरेंद्र पाल और बच्चों के अभिभावकों ने अपार खुशी जाहिर की और बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की ओर से दोनों बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मिष्ठान्न वितरित किया गया।