जब तक दूध देती रही, सेवक बने रहे, बाद में लावारिस छोडने आ गए, किसानों ने नसीहत दी और वापस लौटाया

जब तक दूध देती रही, सेवक बने रहे, बाद में लावारिस छोडने आ गए, किसानों ने नसीहत दी और वापस लौटाया

कमाल की गो सेवा! 

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। बसी गाँव के जंगल में मंगलवार को गाय को जंगल में छोडने आए युवकों को किसानों ने पकड लिया तथा गाय को वापिस ले जाने को मजबूर कर दिया। उनको सख्त हिदायत भी दी कि, यदि लावारिस छोडा ,तो पकडकर कोतवाली में बंद करा देंगे। युवक गाय को लेकर वापिस चले गए।

बता दें कि, गौ सेवा के नाम पर दुधारू गोमाता की सेवा तो आमबात है, किन्तु दूध न देने की स्थिति में की गई सेवा को शास्त्रों में भी विशेष महत्व दिया गया है। बसी के किसानों ने गौपालकों से कहा कि, निस्वार्थ भाव से की गई गौसेवा निश्चित रूप से फलीभूत होती है।