सेड़भर गाव मे मु नगर पुलिस की दबिश, चोरी की बाइक समेत चार को दबोचा

सेड़भर गाव मे मु नगर पुलिस की दबिश, चोरी की बाइक समेत चार को दबोचा


संवाददाता सीआर यादव

 अमींनगर सराय। क्षेत्र के सेड़भर गांव मे बुधवार की रात मुज़फ्फरनगर जनपद पुलिस ने दबिश देकर चोरी की तीन बाइक समेत चार युवकों को दबोचा। पुलिस सिंघावली अहीर थाने मे बिना आमद कराए ही, कार्रवाई कर वापस लौटी।

क्षेत्र के सेड़भर गाव मे बुधवार की रात  मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गेंग पर धावा बोला। पुलिस ने गाव के चार लोगों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की। बरामद की गई बाइकों सहित आरोपियों को पुलिस अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गई। 

इंस्पेक्टर क्राइम इंदरपाल सिंह ने  बताया कि, मु नगर पुलिस ने सिंघावली अहीर थाने मे कोई आमद नहीं कराई और बाइक व चार युवकों को अपने साथ ले गई |