स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान , प्रश्नोत्तरी में नव्या रही अव्वल

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान , प्रश्नोत्तरी में नव्या रही अव्वल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जैन इंटर कालेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नव्या ने सर्वाधिक प्रश्नों के सही जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने डमी मतदान कर वोटिंग की पूरी प्रक्रिया को समझा। विद्यार्थियों से कहा कि ,वे जानकारी को अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। बताया गया कि,वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए।

 आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मतदाता, मतदान, बूथ, बीएलओ आदि को लेकर अनेक प्रश्न किए गए। इनमें नव्या प्रथम रही। द्वितीय पर शुभम् और तृतीय पर अन्नू रही। विजेताओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार सिंह, सुदेश कुमार, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।