मानक ब्यूरो के समारोह में ग्राम प्रधानो ने दिए बागपत जनपद से संबंधित उपयोगी सुझाव, किए सम्मानित

मानक ब्यूरो के समारोह में ग्राम प्रधानो ने दिए बागपत जनपद से संबंधित उपयोगी सुझाव, किए सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।साहिबाबाद स्थित एसके क्लाइड ग्रांट होटल में आयोजित समारोह में भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशैली को समझते हुए ग्राम प्रधान खेडकी आशीष शर्मा, निवाडा के प्रधान हसरत तथा अलावलपुर के प्रधान मनीष चौहान ने बागपत के विकास में उद्योगों की भूमिका तथा आवश्यकता पर बल दिया। 

मानक ब्यूरो के अधिकारी आयुष राज के निमंत्रण पर बागपत जिले से प्रतिभाग करने पहुंचे तीनों ग्राम प्रधानों ने विभिन्न जिलों से बुलाए गए अधिकारियोंपदाधिकारियों सहित मानक ब्यूरो की कार्यशैली को समझा। समारोह में मुख्य अतिथि जी एंड डीडीजीसी डॉ आरके त्यागी, प्रसिद्ध गायक तथा पदमश्री प्राप्त उस्ताद वसीम उद्दीन,मिस्टर निखिल प्राण (डायरेक्टर पराण फीचर्स) फैशन डिजाइनर मिस्टर मनीष त्रिपाठी ने बागपत जिले की तरफ से उपयोगी विचार रखने पर बागपत के तीनों प्रधानों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।