टटीरी में कर्म सिंह मैमोरियल क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रसिद्ध दवा कंपनी बनी सहयोगी
अब हर महीने लगेगा जांच शिविर : डा संजय तोमर
नीतीश कौशिक
बागपत। निकटवर्ती अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित डॉ करम सिंह तोमर मेमोरियल क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इलाज कराने के लिए मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी।चिकित्सक डॉ संजय तोमर ने फीता काटकर शिविर का विधिवत् रूप से शुभारंभ किया |
शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क परामर्श भी दिया गया। डॉ संजय तोमर, डॉ बादल प्रताप सिंह तोमर एमबीबीएस, डॉ यश प्रताप सिंह तोमर, गुलफाम और देश की जानी मानी दवाई कंपनी मेनकाइंड के अधिकारी गौरव जैन व उनके स्टाफ के सौजन्य से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में सुबह दस बजे से ही मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी थी ,दोपहर तक मरीज शिविर में इलाज कराने के लिए आते रहे |