मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर प्रतियोगिता व प्रदर्शनी
बागपत | अमृत महोत्सव "आयुर्वेद @1947" के अंतर्गत सप्तम आयुर्वेद दिवस 2022 को भव्य रुप से मनाए जाने के क्रम में, श्री यमुना इंटर कॉलेज में, "मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता" विषय पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के मध्य डॉ मोनिका गुप्ता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बागपत के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |प्रतियोगिता के साथ-साथ परिसर में आयुष चिकित्सा से संबंधित आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, चिकित्सा शिविर एवं हर्बल प्लांट्स की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा किया गया |
आयोजित कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ अमित खोखर, प्रतिनिधि सांसद ,सत्य प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य, आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज बड़ौत, अजय कुमार, जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी श्रीमती संतोष तोमर, पूर्व चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे |मुख्य विकास अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह , प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा आदि मौजूद रहे |