पीछे से स्प्लेंडर बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी। पीछे का शीशा टक्कर से चकनाचूर हो गया।
संवाददाता - फैसल मलिक
जनपद शामली जलालाबाद मंगलवार में दिल्ली में वित्त मंत्रालय में कार्यरत सिद्धार्थ जैन निवासी सहारनपुर, अशोक जैन परिवार की महिलाओं के साथ कार में सवार होकर नकुड से दिल्ली जा रहे थे। जलालाबाद के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर इंद्रा द्वारा निकट पहुंचने पर पीछे से स्प्लेंडर बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी। पीछे का शीशा टक्कर से चकनाचूर हो गया। कार अनियंत्रित होने पर पलटने से बाल बाल बच गई। कार में सवार सिद्धार्थ व उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बाइक के पीछे से टक्कर मारने की वीडियो फुटेज कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई है। सिद्धार्थ जैन ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों नाबालिग थे। वीडियो फुटेज पुलिस चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह को देते हुए अज्ञात में तहरीर दी है। वीडियो फुटेज के द्वारा पुलिस कार में टक्कर मारने वालों का पता लगा रही है। मदद को पहुंचे मीडिया कर्मी पर विभाग का दिखने लगे रौब---दिल्ली वित्त मंत्रालय में कार्यरत सिद्धार्थ जैन की कार का शीशा टूटने पर उनकी मदद के लिए मीडिया कर्मी फैसल मलिक जानकारी लेने लगे तो, उल्टा उन पर रौब ग़ालिब करते हुए धमकी दे डाली कि वह वित्त मंत्रालय में अधिकारी हैं। उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है। मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया।जिसकी जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई है।
ये भी पढे
घर में घुसकर की महिला से जबरदस्ती, विरोध पर दी खौफनाक सजा; काश पति ने पहले उठाया होता कदम
ये भी पढे
नोएडा मेट्रो का दिवाली धमाका: यात्रियों के लिए खास सुविधा
ये भी पढे
करवाचौथ पर नवविहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
ये भी पढे
104 लोगों पर FIR, 44 गिरफ्तार उपद्रवी, पुलिस ने ऑफिस में हंगामा करने वालों पर किया एक्शन शुरू -
ये भी पढे
बहराइच: गैंगस्टर बनने की राह पर चला धर्मराज, डॉक्टर बन सकता था
ये भी पढे