उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा की गई जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक। हापुड़।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा की गई जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक।  हापुड़।

हापुड़।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा० सदस्या श्रीमती मीनाक्षी भराला जी की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस सभागार में  जनसुनवाई  का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत महिला हिंसा से पीड़ित 18 महिलाओं की जनसुनवाई की गई। जिसके तहत पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित तथा महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा से संबंधित केस आए जिनका उ0प्र0 राज्य महिला आयोग मा0 सदस्या महोदया द्वारा संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मा0 सदस्य ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जनपद में कोई भी पात्र महिला पेंशन से वंचित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए जो भी योजनाए संचालित की गई है उसमें पात्र महिलाओं को प्राथमिकता अवश्य दी जाए। इसके उपरांत उन्होंने जनपद में महिला पुलिस थाने एवं महिला पिंक बूथ तथा पिंक शौचालय की जानकारी की। माननीय सदस्या ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि मान्य प्रधानमंत्री जी की मुहिम *"एक पेड़ मां के नाम"* के अंतर्गत जनपद में आंगनबाड़ी एवं एएनएम के माध्यम से इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाए और जनपद में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर "एक पेड़ मां के नाम" के कार्यक्रम को गतिमान बनाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी प्राप्त की कि अब तक सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अब तक 254 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनकी जांच की जा रही है। मा0 सदस्या ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी,उप जिला अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर, महिला थाना प्रभारी, पंचायती राज विभाग ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी जी के नेतृत्व में जनसुनवाई का आयोजन किया गया । शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात माoसदस्य महोदया द्वारा आर्य कन्या पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में एकेपी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया। इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक,मनीष,अमित संरक्षण अधिकारी, रविंद्र कुमार विधी सह परिवीक्षा अधिकारी, हुम, रिंकू सामाजिक कार्यकर्ता,रोहित सिंग आउटरीच कार्यकर्ता,रविता परामर्शदाता,सोनिया केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी वा कर्मचारी उपस्थित रहे।