इमरान मसूद पर विवादित बयान मामले में आरोप तय
सहारनपुर, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सांसद इमरान मसूद के खिलाफ मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी- एमएलए मोहित शर्मा की अदालत ने आरोप तय किए हैं। मामले में साक्ष्य पेश किए जाएंगे और गवाही होगी।
सांसद ने वर्ष 2014 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के दौरान देवबंद में एक चुनावी सभा में यह विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने अनुसूचित जाति के दो विधायकों पर भी अमर्यादित
सांसद ने 2014 की चुनावी सभा में मोदी पर की थी टिप्पणी विशेष लोक टिप्पणी की थी। अभियोजक एमपी एमएलए कोर्ट गुलाब सिंह के मुताबिक चुनावी सभा में उन्होंने उस समय गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था।