नलकूपों पर सौ से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को धर दबोचा

नलकूपों पर सौ से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को धर दबोचा

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय।  पिछले कई महीनो से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैंकड़ों नलकूपों पर चोरी करने वाले गिरोह को सिंघावली पुलिस ने दबोच लिया है।  पकड़े गए चोरी के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टे तांबा और चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए है। पकड़े गए चोर  व कबाड़ी से पुलिस अन्य सामान की बरामदगी करने में जुटी हुई है।

 पिछले एक माह से चोरी ने नलकूपों को अपना निशाना बनाया हुआ था। चोर जनपद के बलेनी, चांदीनगर, बिनौली सिंघावली अहीर के जंगल को अपना निशाना बनाए हुए थे।अब तक  विभिन्न थानों में करीब 100 नलकूपों से तार, स्टार्टर, केबल, कटाउट चोरी कर चुके हैं।पुलिस ने बुधवार शाम  मेरठ- बागपत  राष्ट्रीय  राजमार्ग पर बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में दोनो ने क्षेत्र के नलकूपों से चोरी करना स्वीकार किया, वही अपने तीसरे साथी कबाड़ी का नाम भी बताया ।पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनो चोर  सलीम, वकील, माजिद  लिशाडी गेट मेरठ  के रहने वाले है, जिनमे सलीम बालेनी क्षेत्र के दत्तनगर का मूल निवासी है और  यहां के रास्तों से परिचित है।पुलिस ने चोरों के पास से दो कट्टे तांबे के तार  सहित चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।वही पुलिस पूछताछ में और सामान की बरामदगी करने में जुटी हुई है।