धन सिंह कोतवाल के जन्मोत्सव पर घर-घर जलाये गये दीपक, स्कूल कालेजों के पाठ्यक्रमों में शामिल हो सेनानी कि स्वर्णिम अध्याय: सुनील मेवला

धन सिंह कोतवाल के जन्मोत्सव पर घर-घर जलाये गये दीपक, स्कूल कालेजों के पाठ्यक्रमों में शामिल हो सेनानी कि स्वर्णिम अध्याय: सुनील मेवला

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।ग्राम जवाहरपुर मेवला में भाजपा किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष सुनील मेवला के नेतृत्व में धन सिंह कोतवाल के जन्मोत्सव पर घर-घर दीये जलाये गये, वहीं सुनील मेवला ने धन सिंह कोतवाल के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि, वर्ष 1857 की क्रांति के महानायक रहे धन सिंह कोतवाल ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी कुर्बानी दी। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही कहा कि, उनके पराक्रम और साहस की बुलंदी को स्कूल-कॉलेजों में अनिवार्य कर देना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन आदर्शों से शिक्षा लेकर उनके पद चिन्हों पर चल सके। 


इस मौके पर प्रवेश मेवला, मास्टर राकेश आर्य, संदीप मुंडेल, राहुल मुंडेल, दीपू गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, निशांत गुर्जर, निक्की मुंडेल, काशी गुर्जर, विक्की गुर्जर, लोकेश गुर्जर, सुंदर महाशय, मास्टर राग, रोहित कुमार, मोहित गुर्जर, निखिल मुंडेल आदि मौजूद रहे।