औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिली बीडीओ, सीडीओ नाराज, मिली कई अनियमित्ताएं

संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय । पिलाना ब्लाक पहुंचे मुख्य विकाश अधिकारी को औचक निरीक्षण में मिली अनेक खामियां। बीडीओ के ना मिलने पर जताई नाराजगी। वहीं अनियमिताओं पर कर्मचारियों को जमाकर लताड़ लगाई , साथ ही पत्रवाहक के तत्काल स्थानतरण के दिये निर्देश।
ब्लाक पिलाना में बृहस्पतिवार की दोपहर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के ना मिलने पर जताई नाराजगी।इस दौरान सीडीओ द्वारा ऑफिस में अभिलेखों की भी जांच की ,जिसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई ,वही उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिये गये। ऑफिस के बाथरूम में नलों की खराबी देखकर भी नाराजगी जताई |वहीं पत्रवाहक गुलाब को जमाकर डांटा तथा गुलाब के स्थानातरण के आदेश भी दिये।
NEWS 2
पुष्टाहार इकाई में क्षमता से कम प्रोडक्शन, रिकॉर्ड अधूरे और अव्यवस्था देख दिए जांच के आदेश
संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय | सीडीओ ने पिलाना गांव में पहुंचकर पुष्टाहार निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया ,जिसमें आवश्यकता और क्षमता से कम प्रोडक्शन होने पर नाराजगी जताई। मशीनो की जाँच पड़ताल के बाद प्रतिदिन का हिसाब रजिस्टर चेक किया गया ,जिसमें पिछले 17 दिन का हिसाब न मिलने पर ब्लाक मैनेजर धनंजय को जमकर फटकार लगाई।
पुष्टाहार इकाई में अभी तक मार्च माह का प्रोडक्शन ही हो पाया है वहीं अक्टूबर की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रतिदिन 5 मीट्रिक टन की प्रोडक्शन होनी है, जबकि केवल 3 मीट्रिक टन ही बनाया जा रहा हे। सभी अव्यवस्थाओं पर सीडीओ ने जांच के आदेश दिये।