एसपी ने स्वयं की संतुष्टि के लिए ऊंचे मचान पर चढ़कर मेला परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एसपी ने स्वयं की संतुष्टि के लिए ऊंचे मचान पर चढ़कर मेला परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

महाशिवरात्रि मेला 17-19 तक

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले की तैयारियों को लेकर एसपी ने मंदिर पहुँचकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। कहा कि , बेरिकेटिंग मजबूत हो और मेले के दौरान एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें। वहीं तैयारियों का जायजा और संतुष्टि के लिए एसपी ने स्वयं ऊंचे मचान पर चढ़कर मेला परिक्षेत्र में नजरें दौडाई और फिर संबंधितों को विशेष निर्देश भी दिए |

ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 17 से 19 फरवरी तक तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों और कावंड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है। मेले को सफल बनाने के लिये प्रशासन लगातार मेहनत करने में लगा हुआ है | बुधवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंदिर पहुँचकर बेरिकेटिंग, आने जाने वाले रास्तों, लाइटिंग, गर्भ गृह, सीसीटीवी कैमरों, पार्किंग, मेले में लगने वाली दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  

इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरिकेटिंग को मजबूत किया जाए ,मेले में लाइटिंग की व्यवस्था सही रहे और मेले के दौरान एक साथ ज्यादा भीड़ लाइनों और अन्य जगहों पर इकट्ठा ना हो | इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेले के दौरान मंदिर क्षेत्र में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान एएसपी मनीष कुमार मिश्रा, सीओ प्रीता, मंदिर समिति कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्रह्मपाल प्रधान आदि मौजूद रहे |