रोटरी इंटरनेशनल के स्वास्थ्य जांच शिविर में साढ़े तीन सौ लोगों ने कराया परीक्षण

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर की स्थानकवासी जैन धर्मशाला में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी इंटरनेशनल की बड़ौत शाखा द्वारा आयोजित शिविर को जितेंद्र जैन अधिवक्ता एवं सौरभ जैन सीए के सौजन्य से सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया, जिसमें करीब साढ़े तीन सौ बीमार लोगों की जांच की गई व परामर्श दिया गया| शिविर में मैक्स हॉस्पिटल वैशाली व मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही , जिसमें डॉ अमित जैन, डॉ चिराग जैन, डॉ भूषण दिनकर, डॉ अरुण भार्गव एवं चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। 

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में करीब 345 लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे शुगर, ईसीजी, बीएमडी आदि की गई, जो पूरी तरह से निःशुल्क थी। चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब बड़ौत के अध्यक्ष संजय मूलचंद जैन, सचिव राजन शर्मा, सुभाष जैन, वीरेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, अमित आनंद, नवीन जैन, गौरव चौधरी, आदित्य प्रकाश रस्तोगी, संजय जैन प्लाईवुड, शशि जैन, गौरव जैन केपी, देवेश जैन, डॉ सुनीता, अनिल अरोड़ा, मनजीत सिंह बेदी, आलोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।