पांच दिन में 15 से अधिक नलकूपों पर चोरी की वारदात, किसानों में बढी दहशत

पांच दिन में 15 से अधिक नलकूपों पर चोरी की वारदात, किसानों में बढी दहशत

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस अंकुश लगाने में असफल, किसानों ने किया हंगामा

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।क्षेत्र के डौलचा गाँव के जंगल मे बीती रात्री चोरों ने जमकर तांड़व मचाया। किसानों के नलकूपों पर लगे आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी कर, बेखौफ चोर फरार हो गए। दूसरी ओर मौके पर पहुँची पुलिस के सामने किसानों ने हंगामा भी किया। किसानों का कहना है कि, रबी की फसल की बुवाई पहले ही डीएपी न मिलने के कारण प्रभावित हुई है और अब नलकूपों पर बिजली सप्लाई का संकट मंडरा गया है, ऐसे में करें तो क्या करें |


बालैनी क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और वह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। तीन दिन पहले क्षेत्र के पुरा महादेव और नवादा गाँव के जंगल से चोरों ने 9 ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी कर लिया था। गुरुवार की रात चोरों ने क्षेत्र के डौलचा गाँव के जंगल मे किसान विक्रम,चरण सिंह, लीलू, विनोद, धनपाल, रतीराम, के नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जब किसान खेतो में गए, तो उन्हें घटना का पता चला |

 सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस के सामने किसानों ने हंगामा किया और जल्द ही चोरों को पकड़ने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि ,मामले की तहरीर अभी नही आई है ,चोरों की तलाश की जा रही है ,जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा |