मिले गौकशी के अवशेष, हिंदू जागरण मंच के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस, अवशेषों को जांच हेतु भिजवाया लैब में

हिन्दू संगठनों ने गौकशी रोकने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | आज शाम सूचना मिली की बडोली और बड़का नहर के पास पुल पर गोकशी हुई है। मौके पर जाकर देखा तो 4 गोवंश के अवशेष घटना स्थला पर पड़े मिले।सूचना मिलते ही तत्काल हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंकित बडोली, प्रांत सह संयोजक मधुसुदन शास्त्री व प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन सहित काफी मात्रा में कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओ ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे मौके पर बड़ौत कोतवाल व क्षेत्राधिकारी बड़ौत भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराया, साथ ही गोवंश के अवशेषों को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है।

हिंदू जागरण मंच बागपत ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है व प्रशासन को चेतावनी दी है कि ,इस तरह की घटनाओं पर जल्द अंकुश लगाएं अन्यथा, हिंदू जागरण मंच बागपत बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा।