मिश्र में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप पदक विजेता युविका को किया सम्मानित ,गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

मिश्र में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप पदक विजेता युविका को किया सम्मानित ,गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | मिश्र में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता शूटर युविका तोमर का शुक्रवार को गांव में भव्य स्वागत किया गया। दूसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम में आर्यन गेटवेज रेंज पर सम्मानित किया गया। 

मिश्र के कायरो शहर में 12 अक्टूबर से आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप चल रही है, जिसके दस मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में आरिफपुर खेड़ी गांव के किसान किरणपाल तोमर की प्रतिभावान बेटी युविका तोमर ने सटीक निशाने लगाकर रिदम सांगवान व पलक के साथ मिलकर देश के लिए सिल्वर मेडल जीता । 

पदक जीतकर लौटी युविका का गांव में गणमान्य ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। अंगदपुर गांव की आर्यन गेटवेज शूटिंग रेंज पर हुए कार्यक्रम में पदक विजेता व उसके पिता किरणपाल तोमर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोच अमित श्योराण, संतोष बाला, राजवीर श्योराण, वंश उज्ज्वल, विंशुल बालियान, यश, सतेंद्र उज्ज्वल, मोहित सोलंकी आदि मौजूद रहे |