छात्र छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी दिखाई प्रतिभा

छात्र छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी दिखाई प्रतिभा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। 

विद्यालय में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई तथा भारत की राष्ट्रीय एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को स्मरण किया। विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई।

 प्रधानाचार्य डॉ मनीषा मिश्रा ने कहा कि ,भारतीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कौशल श्रीवास्तव, पलटूराम, अमित कुमार, अनिरुद्ध सिंह, अंकिता सिंह, रामेश्वर दयाल, श्याम कुमार, मनोज आदि मौजूद रहे।