आर्यखंड टेलीविजन प्रा लि एवं धामा फिल्म्स इंटरनेशनल की नई फिल्म, अधकटा रूख, की शूटिंग शुरू

आर्यखंड टेलीविजन प्रा लि एवं धामा फिल्म्स इंटरनेशनल की नई फिल्म, अधकटा रूख, की शूटिंग शुरू

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

खेकड़ा |आर्य समाज की महिला बलिदानी आर्य वीरांगना सौम्या आर्या के जीवन पर आधारित बायोपिक
फिल्म के शुभारंभ के पहले फोगट परिवार की ओर से यज्ञ किया गया तथा मुहूर्त शॉट मिष्ठान्न वितरण के बाद  विधिवत शूटिंग शुरू हुई।

फिल्म के लेखक  महान भौतिक वैज्ञानिक एवं 85 वर्षीय वयोवृद्ध आर्य विद्वान तेजपाल सिंह फोगट तथा
निर्माता दीपक कुमार एवं आविष्कार आर्य हैं।फिल्म की शूटिंग दिल्ली, हापुड, बागपत, खेकड़ा एवं बृजघाट पर होगी।फिल्म में वीरांगना सौम्या आर्या की भूमिका अभिनेत्री पीहू निभा रही हैं।

बता दें कि,इससे पहले धामा फिल्म्स एवं आर्यखंड टीवी ,रामप्रसाद बिस्मिल एवं, घर वापसी ,फिल्म का निर्माण कर चुका है, जिनकी देश विदेश के प्रबुद्ध इतिहास व देशप्रेमी नागरिकों द्वारा खूब सराहा गया |