मलकपुर चीनी मिल द्वारा गतवर्ष का गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान न करने से किसानों की बढी चिंता

मलकपुर चीनी मिल द्वारा गतवर्ष का गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान न करने से किसानों की बढी चिंता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | मलकपुर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों को नहीं दिया गया गतवर्ष का बकाया भुगतान | मिल का सत्रावसान करीब होने से गन्ना किसानों को सताने लगा है भुगतान न होने का दुख |नगर में किसान यूनियन की बैठक में किसानों की बढी चिंता |

किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ बृजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता तथा विक्रम सिंह आर्य के संचालन में हुई बैठक में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर रोष प्रकट किया गया | किसानों का कहना है कि, मलकपुर चीनी मिल 2023 के समापन की ओर जा रहा है, मगर अभी तक किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया गन्ना भुगतान 2022 का भी पूर्ण रूप से नहीं हो पाया | वहीं विद्युत विभाग द्वारा किसानों के बिजली के बिल में छूट करने का वादा किया गया था ,मगर किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है , क्योंकि सरकार किसी भी वादे पर खरी नहीं उतर रही है , जिससे किसान बर्बाद हो रहा है |

किसानों का कहना है कि,आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं ,आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है | बैठक में धीर सिंह तोमर विपिन चौधरी ढिकाना सुरेंद्र सिंह फौजी कृपाल सिंह देवेंद्र चौधरी धर्मेंद्र सिंह बडोली ओमप्रकाश सिंह के अलावा काफी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है |