सह फसली खेती में उत्पादन लागत घटाने के टिप्स दिए गए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा
दाहा ग्राम में किसान उत्पादक संघ के कार्यालय के उद्घाटन समारोह के अवसर पर गोष्ठी आयोजित
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। दाहा गांव में किसान उत्पादक संघ बिनौली के कार्यालय का हुआ उद्घाटन |जिला विकास प्रबंधक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ,सोमबीर पुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन ।
इस अवसर पर कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र बागपत से पधारे डॉ संदीप चौधरी ने गन्ना सहफसली खेती के बारे में उत्पादन लागत घटाने के टिप्स दिए तथा सोमबीर पुरी ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
गोष्ठी में किसानों को छोटे-छोटे कृषि आधारित उद्योग लगाने पर विशेष सब्सिडी का भी ज्ञान कराया गया। संचालन एपीओ सभापति देवेंद्र राणा ने किया | इसरो के संस्थापक संजय राणा ने भी पर्यावरण पर अपना संबोधन किया।
इस मौके पर एफपीओ के निदेशक नरेंद्र रावत, ओमवीर तोमर, सुधीर तोमर, मांगेराम राणा, बृजपाल राठी, आनंद छिल्लर, मा सुखबीर सिंह, सत्यवीर सिंह, सीईओ पाहुल कुमार, यशवीर राणा, राजपाल राणा आदि आदि मौजूद रहे।