जयंत चौधरी कंडेरा की वालीबॉल प्रतियोगिता के होंगे मुख्य अतिथि, स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की बढ़ी चहलकदमी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जनपद के गाँव कंडेरा में आल इंडिया वालीबॉल प्रतियोगिता कल | मुख्य अतिथि के रूप में रालोद सुप्रीम व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के स्वागत की तैयारी में आयोजक व जनपद के रालोद कार्यकर्ता हुए सक्रिय | रालोद सुप्रीम दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचेंगे | इससे पूर्व जनपद में उनके प्रवेश के साथ ही कन्डैरा तक विभिन्न गाँव और कस्बों में अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए लोगों की चहलकदमी बढ गई है | रालोद नेता राजू सिरसली ने बताया कि, कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सूचना मिलते ही दोगुना उत्साह हो गया है |