देहरादून कारीडोर के निर्माण हेतु खोदे गये गड्ढों में डूबने से दो मासूम की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | देहरादून इकोनॉमिक कारीडोर के निर्माण कार्यों के लिए खोदे गये गड्ढों में बरसात का पानी भरने से दो बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत | निर्माण क्षेत्र में न‌ कहीं चेतावनी के बोर्ड और न ही गड्ढों पर बेरिकेटिंग | निर्माण इकाई और ठेकेदार की घोर लापरवाही से दो मासूम बच्चों की मौत पर पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों में रोष | शोकाकुल पीड़ित परिवारों ने एसडीएम व थाना कोतवाली को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की |

इसी संबंध में एसडीएम सुभाष सिंह द्वारा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दी गई सूचना को गंभीरता से लेते हुए एडीएम पंकज वर्मा को घटना की जांच करते हुए प्रारम्भिक आख्या 1 अगस्त तक देने के आदेश किए हैं |

बता दें कि,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इकाई बागपत द्वारा निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कारीडोर के निर्माण हेतु खोदे गये गढ्ढों में 29 जुलाई को डूबने से लविश पुत्र संदीप उम्र 9 वर्ष व चाँद पुत्र सहदेव उम्र 7 वर्ष‌ की मृत्यु हो गयी थी‌‌‌ | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को 1 अगस्त तक संबंध प्रकरण की जांच कर प्रारंभिक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की जा सके।