रटौल कस्बे में बीएलओ का खेल , वार्डों की वोट हुई इधर से उधर मतदाताओं में आक्रोश

रटौल कस्बे में बीएलओ का खेल , वार्डों की वोट हुई इधर से उधर मतदाताओं में आक्रोश

संवाददाता शमशाद 

चांदीनगर। रटौल में नगर पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर विशेष मतदाता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत रटौल की मतदाता सूची में भारी चूक देखने को मिली है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बहुत से नए मतदाताओं ने आवेदन किए थे और जिनकी वोट दूसरे वार्डो में आ गई है उनका सशोधन किए गए , लेकिन वार्ड मतदाता सूची में अधिकांश के नाम शामिल न होने से लोगों में आक्रोश है। 

रटौल नगर पंचायत चुनाव को लेकर हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर नगर पंचायतों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत वोट परिवर्धन, विलोपन व संशोधन का कार्य किया गया था। बीएलओ ने वार्ड अनुसार नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए थे। साथ ही मृतक या कस्बा छोड़कर बाहर गए मतदाताओं के नाम विलोपन का काम किया गया था। आरोप लगाया गया कि,प्रकाशित की गई नई वोटर लिस्ट में काफी गड़बडी सामने आई हैं। बताया कि, लोगों ने गलत वार्ड में वोट बदलने को लेकर बीएलओ को आवेदन दिए थे लेकिन,आवेदन के बाद भी ज्यादातर मतदाताओं के नाम नई वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं। 

आरोपों के मद्देनजर मंगलवार को रटौल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 व 12 के मतदाताओं में आक्रोश फैल गया। लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की है। वार्ड नंबर 9 के मतदाता अकबर, शौकत, महमूद , साजिद, बुलर का आरोप है कि ,उनके घर 9 वार्ड में हैं, लेकिन बीएलओ ने बिना जांच किए ,उनकी वोट 7 वार्ड में कर दी है | बताया कि,सोमवार को जब इसकी जानकारी उनको हुई, तो वह वार्ड की बीएलओ के पास पहुंचे और वोट बदलवाने की मांग की । 

 आरोप है कि बीएलओ ने उन्हें इधर उधर की बात बताकर वहाँ से टरका दिया और मंगलवार को आने को कहा। लोगो ने एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप कर वार्ड में वोट को ठीक कराने की मांग की है।