गाँव की किशोरी को पडौस के दो सगे भाइयों पर ले जाने का आरोप, पुलिस ने बरामदगी कख दिया भरोसा
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को गांव के ही दो सगे भाई बहला फुसलाकर ले गए। किशोरी के पिता ने दोघट थाने पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि, उसकी बेटी दो दिन पूर्व घर पर ही थी ,तभी गांव के दो सगे भाई पहुंचे तथा उसे बहका फुसलाकर कहीं ले गए। स्वजन ने उसकी काफी खोजबीन की ,लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने बताया कि, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ,लापता किशोरी को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा।