धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, झूमे श्रद्धालु 

धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, झूमे श्रद्धालु 

धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, झूमे श्रद्धालु 

संवाद सूत्र हसनपुर लुहारी ।गांव हसनपुर लुहारी में बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा गांव की गलियो से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो हुई। इसमें महिलाएं अपने सर कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर गांव के भूमिया खेड़ा से चल लेकर वापस मंदिर पहुंची। उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। 

गांव हसनपुर लुहारी में मेन बाजार झंडा चौक निकट शिव मंदिर से सुबह दस बजे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से पहले पंडित अशोक, गौरव शास्त्री ने गणेश पूजन कराया। उसके बाद नवग्रह की पूजा की गई।जिसके बाद शिव मंदिर मेन बाजार से कलश यात्रा शुरु हुई। कलश यात्रा मे 25 1 महिलाओ ने अपने सर पर कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर झंडा चौक, भगतसिंह बारात घर से होते हुए भूमिया खेड़ा 

पर पहुंची यहां से महिलाओं ने चल भरा। गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान सजंय गुप्ता, अनिल कुमार, नवीन शर्मा, दीपक गुप्ता, नन्दलाल सैनी, कन्हैया सैनी, वेभव गर्ग, नितिन गोयल, राजू वर्मा, पदम वर्मा, रामपाल सैनी, सोमपाल, धर्मपाल, आदि मौजूद रहे।