-पीड़ित व्यक्ति ने जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार
कांधला। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने कस्बे के एक युवक पर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए नहीं देने व मांगने पर पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज कर झूठे केस में फसाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है,पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंगलवार को दिल्ली के विजय पार्क मौजपुर निवासी हसीब मियां पुत्र इमदाद हुसैन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कस्बा निवासी युवक नदीम कुरैशी उसके पास दिल्ली किराए के मकान पर रहता था। आरोपी युवक ने पीड़ित को विश्वास में लेकर एक लाख बीस हजार रुपए की नगदी उधार ली थी। कई महा पुर्व आरोपी युवक उसका मकान खाली कर कस्बे में आ गया था। और पीड़ित को रूपए देने का वादा भी कर रहा था। आरोप है कि मंगलवार को पीड़ित अपनी पत्नी के साथ कस्बे में आरोपी के घर रुपए लेने के लिए पहुंचा था। जहां आरोपी युवक नहीं मिला और उसके परिवार के लोगों ने पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए रुपया देने से मना कर दिया। पीड़ित को डर है कि कहीं आरोपी युवक रुपया देने से बचने के लिए पीड़ित व उसके परिवार को किसी झूठे केस में ना फसा दे। पीड़ित ने आरोपी युवक उसके परिवार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपने रुपए दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित युवा को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए छानबीन शुरू कर दी है।