बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले 12 शिक्षक

बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले 12 शिक्षक

प्राथमिक विद्यालय डांगरोल भी सुबह 9.20 बजे बंद मिला
बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों व स्कूल न खोलने पर दिए कार्रवाई के निर्देश

शामली। शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने बुधवार को कांधला क्षेत्र के 60 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 12 शिक्षक अनुपस्थित मिले वहीं प्राथमिक विद्यालय डांगरोल सुबह 9.20 बजे बंद मिला। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक व समय से विद्यालय न खोलने के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने जनपद में कार्यरत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा विकास क्षेत्र कांधला के 60 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 12 शिक्षक स्कूलों से गायब मिले जिस पर बीएसए ने कडी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के समय प्राथमिक विद्यालय डांगरोल सुबह 9.20 बजे बंद मिला जिसके संबंध में बीएसए ने समय से विद्यालय न खोलने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हडकंप मचा रहा।