डीजल, पैट्रोल व सीएनजी के पंपों पर जन सुविधाओं के अभाव की शिकायतों पर जिलाधिकारी गंभीर, किया औचक निरीक्षण

डीजल, पैट्रोल व सीएनजी के पंपों पर जन सुविधाओं के अभाव की शिकायतों पर जिलाधिकारी गंभीर, किया औचक निरीक्षण

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। पैट्रोल पंपों पर जन सुविधाओं के अभाव, टायलेट आदि खराब होने की शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया औचक निरीक्षण।

जनपद के डीजल, पैट्रोल व गैस के ज्यादातर पंपों पर टायलेट की सफाई न होने या ताला जडा होने, पीने के पानी के लिए रखी गई मशीनों के चालू होने तथा हवा भरने के लिए भी कर्मचारी तैनात न होने के चलते मिली शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी पंप मालिकों से इस ओर ध्यान देने तथा संबंधित अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करते रहने की हिदायत दी है।

जिलाधिकारी ने दिल्ली- सहारनपुर 709 बी पर पाली गाँव के पास स्थित ओम साईं पंप पर औचक निरीक्षण में हकीकत से रू ब रू होते हुए बताया कि, टायलेट का फ्लश सिस्टम ठीक नहींं मिला तथा अन्य कमियों को भी दूर करने की हिदायत दी। बताया कि, जनपद भर में सभी पंपों पर बेसिक सुविधाओं के निरीक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा तथा जन सुविधाओं को नजरअंदाज करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।