लौहपुरुष की जयंती पर एकता दौड व कबड्डी का आयोजन

लौहपुरुष की जयंती पर एकता दौड व कबड्डी का आयोजन
एकता दौड में छह प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
शामली। भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती को युवा कल्याण विभाग एवं खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में शहीद उधम सिंह ग्रामीण स्टेडियम शामली में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम अधिकारियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात खिलाड़ियों पीआरडी जवानों एवं युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ की शपथ दिलायी गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला युवा कल्याण अधिकारी एम0एस0 तोमर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एकता दौड़ एवं कबड्डी जूनियर बालक वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें एकता दौड में 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा कबड्डी में 6 टीमों द्वारा भाग लिया गया। कबड्डी बालक वर्ग में विजेता टीम-शहीद उधम सिंह ग्रामीण स्टेडियम व उपविजेता-सिम्भालका। एकता दौड में प्रथम 6 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें आर्यन, हर्ष, आदित्य, नकुल, लक्ष्य, शगुन शामिल रहे। इस अवसर पर कबड्डी कोच सन्जू रानी, दीपा, सत्यवीर मलिक एवं क्षेत्रीय यवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार पंवार, पीआरडी पुष्पेन्द्र, कर्मवीर, शिवकुमार एवं समस्त खिलाड़ी एवं पीआरडी जवान उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।