जियो और जीने दो चेरिटेबल के दर्द निवारक तेल के बाद अब मच्छर छूमंतर का स्प्रे भी

जियो और जीने दो चेरिटेबल के दर्द निवारक तेल के बाद अब मच्छर छूमंतर का स्प्रे भी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।आयुर्वेदिक दर्द निवारक छूमंतर तेल ,बिना किसी प्रचार प्रसार के रोगियों में लोकप्रिय होने से समाजसेवी हेमचन्द्र जैन ने मैडिकल स्टोर या विभिन्न काउंटरों पर रखने के सुझाव को नकारते हुए कहा कि, नो लोस नो प्रोफिट के सिद्धांत के मद्देनजर ऐसा संभव नहींं है। 

बताया कि, युर्वेदिक मालिश तेल मशीनों के बदले हाथों से बनाया हुआ है, जो दर्दनिवारक होने के साथ ही ताकतवर भी है। दावा किया कि, किसी भी कंपनी का या कोई भी तेल इस तेल की बराबरी नहीं कर सकता।कहा कि , शरीर में कोई भी जॉइंट दर्द हो जिसे संधिवात, घुटनों का दर्द या आर्थराइटिस कहते हैं, यह आयुर्वेदिक तेल खूब काम करता है। जियो और जीने दो चैरिटेबल ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय गांधी चौक पर उक्त तेल लागत मूल्य पर दिया जा रहा है।

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।आयुर्वेदिक दर्द निवारक छूमंतर तेल ,बिना किसी प्रचार प्रसार के रोगियों में लोकप्रिय होने से समाजसेवी हेमचन्द्र जैन ने मैडिकल स्टोर या विभिन्न काउंटरों पर रखने के सुझाव को नकारते हुए कहा कि, नो लोस नो प्रोफिट के सिद्धांत के मद्देनजर ऐसा संभव नहींं है। 

बताया कि, युर्वेदिक मालिश तेल मशीनों के बदले हाथों से बनाया हुआ है, जो दर्दनिवारक होने के साथ ही ताकतवर भी है। दावा किया कि, किसी भी कंपनी का या कोई भी तेल इस तेल की बराबरी नहीं कर सकता।कहा कि , शरीर में कोई भी जॉइंट दर्द हो जिसे संधिवात, घुटनों का दर्द या आर्थराइटिस कहते हैं, यह आयुर्वेदिक तेल खूब काम करता है। जियो और जीने दो चैरिटेबल ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय गांधी चौक पर उक्त तेल लागत मूल्य पर दिया जा रहा है।