बीपी इंटर कॉलेज बिजवाडा का छात्र कोरिया से देश के लिए गोल्ड जीतकर लौटा, विद्यालय परिवार ने किया भव्य स्वागत
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | तहसील क्षेत्र के बीपी इंटर कॉलेज के छात्र साहिल का विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उसे दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी |
उल्लेखनीय है कि कोरिया के डेग्यू शहर में आयोजित 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में साहिल पुत्र शब्बीर ने भारत के लिए गोल्ड जीतकर कालेज और जनपद का नाम रोशन किया है | कालेज पहुंचने पर प्रबंधक राहुल तोमर, प्रधानाचार्य नीरज कुमार अग्रवाल ,खेल और व्यायाम प्रभारी प्रदीप कुमार, कार्यक्रम संयोजक राजगुरु तोमर सहित विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास पूर्वक समारोह आयोजित कर छात्र को उपहार भेंट किए |
इस दौरान गुलशन कुमार, अनिरुद्ध कुमार, प्रदीप, श्रीमती ममता, मोनिका, कु सोनम, किरण त्रिपाठी डा संदीप कुमार आदि ने छात्र साहिल को दिसम्बर में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए अपनी तथा विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी |