तूफान के कारण क्षतिग्रस्त बिजली लाइन ठीक कर रहे दो संविदा कार्मिकों की मौत

तूफान के कारण क्षतिग्रस्त बिजली लाइन ठीक कर रहे दो संविदा कार्मिकों की मौत

••अचानक करेंट छोडे जाने से हुआ दर्दनाक हादसा

••ग्रामीणों ने किया हंगामा, सरकारी नौकरी व 50-50 लाख रुपये मुआवजे की मांग

••करेंट छोडने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की भी उठी मांग

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

दोघट। थाना क्षेत्र के भडल गाँव की बिजली लाइन को ठीक करते हुए अचानक करेंट आने से दो विद्युत कर्मियों की मौत। ग्रामीणों ने मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर किया हंगामा। 

बता दें कि, तूफान के कारण हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से भडल गाँव की बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। गाँव की आधे‌ से अधिक आबादी के लिए आपूर्ति बहाल करने के लिए दो संविदा कार्मिक तेजेंद्र व परवेंद्र लाइन ठीक कर रहे थे, इसीबीच लाइन में करेंट छोड़ दिया गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। 

दर्दनाक हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया तथा बिजली विभाग के दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये के मुआवजे सहित परिवार के 1-1 सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। घंटों चले हंगामे के दौरान आक्रोश व भीड बढती रही तथा पुलिस,बिजली विभाग सहित उच्च अधिकारियों को घटना क्रम से अवगत कराने में जुटी रही। 

हंगामा बढता देख थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की, किंतु उन्होंने मौके पर बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों सहित जिलाधिकारी के आने तथा उनकी मांगों को माने जाने की घोषणा की जाने लगी।