प्रबंध समिति विवाद में आईटीआई बिल्डिंग पर लगा ताला, परीक्षाएं 25 नवंबर से, न प्रवेश पत्र, न ही परीक्षा केंद्र की जानकारी : धरना प्रदर्शन छात्रों की लाचारी

प्रबंध समिति विवाद में आईटीआई बिल्डिंग पर लगा ताला, परीक्षाएं 25 नवंबर से, न प्रवेश पत्र, न ही परीक्षा केंद्र की जानकारी : धरना प्रदर्शन छात्रों की लाचारी

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत व आरटीआई से भी पंद्रह दिन से लगा ताला नहींं खुल पाया

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | पंद्रह दिन से जनता वैदिक आईटीआई पर पड़ा है ताला | छात्र मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर आरटीआई पर अपनी शिकायत रख चुके | नहीँ मिला कहीं से कोई जवाब | बैक पेपर परीक्षाएं 25 नवंबर से | प्रवेश पत्र लेने और परीक्षा केंद्र के बारे में कोई जवाब देने को तैयार नहींं | भविष्य की चिंता से परेशान छात्रों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन | शीघ्र ही समस्या के समाधान का दिया आश्वासन | 

बता दें कि जनता वैदिक कालेज की आईटीआई बिल्डिंग के ऊपर ही प्रबंध समिति का कार्यालय है | कालेज कमैटी और आईटीआई कमैटी के बीच विवाद के चलते पिछले 15 दिन से प्रवेश द्वार पर ताला जड दिया गया है | परेशान छात्र आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं | मुख्यमंत्री स्तर पर भी इनकी सुनवाई नहींं हो सकी है |

फिलहाल दो दिन बाद यानि 25 नवंबर से बैक पेपर परीक्षा होनी है, जो वर्ष 2014 से 2021 के मध्य के छात्रों के लिए होनी है | अपनी इस परीक्षा के लिए बच्चों को प्रवेश पत्र चाहिए, परीक्षा का केंद्र पता होना चाहिए, लेकिन यह सब कालेज भवन पर ताला लगा होने से संभव नहींं हुआ | आक्रोशित व भविष्य से चिंतित छात्रों ने तहसील प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया | 

छात्रों की एकमात्र मांग है कि, उनका प्रशिक्षण पूर्ववत् हो, प्रवेश पत्र मिलें जिससे परीक्षा देने की चिंता दूर हो सके | एसडीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया कि, शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा | इस दौरान छात्रों ने बताया कि, कोरोना काल की स्थगित परीक्षा भी 25 नवंबर से होनी हैं, इसलिए और भी चिंता बढ गई है |

हंगामा प्रदर्शन करने वालों में अनुज, आकाश, नीतीश, विकास, विवेक, रोशन, विजय कुमार, सुहैल, दीपक, निशांत, पीयूष, गौरव, अजय कुमार आदि ने कहा कि, उन्होंने कल दोपहर तक के आश्वासन पर फिलहाल अपना आगे का आंदोलन 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया है |