भाजपा के अहंकार को जनता ने जवाब देने का काम किया , टिंकू अरोड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिले ऐतिहासिक समर्थन पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए लोकतंत्र और समाजवाद की जीत बताते हुए कहा कि हर वर्ग का होने समर्थन मिला है।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर खुशी मनाएं इस अवसर पर आयोजित बैठक में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर प्रभारी अभिषेक टिंकूअरोड़ा ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिली है ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की जीत है जिन्होंने समाजवादी विचारधारा पर विश्वास करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सर्वमान्य नेता है उन्होंने कहा कि भाजपा के अहंकार को जनता ने जवाब देने का काम किया है और आगे भी इसी प्रकार भाजपा की गलत नीतियों का जनता जवाब देने का काम करेगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जन भावनाओं का पूर्ण से सम्मान किया जिसके बल पर आज वह ऐतिहासिक जीत हासिल कर सकी है उन्होंने कहा कि है पूरी तरह लोकतंत्र की जीत है और अहंकार को करारा जवाब है उन्हें दावा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भी भाजपा को इसी प्रकार हर का सामना करना पड़ेगा।
जिला उपाध्यक्ष किरण पाल एवं नगर विधानसभा अध्यक्ष कासिफ अल्वी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बिछड़े दलित मुस्लिम की एक जूता के साथ यह जीत मिली है और जनता को गुमराह करने वाले भाजपा को सबक सिखाने का काम हुआ है उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक वर्क समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह अच्छे उत्साहित है और एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
बैठक को पार्षद फहद सलीम पार्षद अहमद मलिक महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा महासचिव राजीव अग्रवाल हसीन कुरेशी आदि ने संबोधित किया
बैठक में गुरविंदर सिंह बजाज हर नीत सिंह अरविंद राणा राजकुमार अलीम जिंदा हसन चौधरी जुमला सिंह वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे