शबगा के संस्कृति स्कूल में मैजिक शो, जादू करिश्मा नहीँ विज्ञान पर आधारित ध्यान और अभ्यास का परिणाम : हरिदत्त शर्मा

शबगा के संस्कृति स्कूल में मैजिक शो, जादू करिश्मा नहीँ विज्ञान पर आधारित ध्यान और अभ्यास का परिणाम : हरिदत्त शर्मा

संवाददाता राजीव ककौर

छपरौली| निकटवर्ती शबगा गाँव के संस्कृति पब्लिक स्कूल में रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मैजिक शॉ का आयोजन किया गया, जिसमें सम्राट् जादूगर ने मोमबत्ती से फूलों का गुलदस्ता और पानी से नोट बनाने की जादूगरी पर बच्चों की खूब तालियां बटोरी। 

जादूगर शो की विशेष बात यह रही कि, मनोरंजन के साथ ही साथ बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया गया। जादूगर ने भ्रूणहत्या के लिए एक कविता भी बच्चों को सुनाई तथा तम्बाकू एवं धूम्रपान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं डायरेक्टर स्वराज पाल दुहूण ने बच्चों को बताया कि ,जादूगर द्वारा दिखाया गया जादू ,इनकी कला और अभ्यास का परिणाम है ,अतः कोई भी बच्चा इसको घर पर दोहराने का प्रयास न करे, अन्यथा चोट लग सकती है। 

प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने जादूगर का धन्यवाद देते हुए कहा कि ,जादू विज्ञान पर आधारित होता है और इसको ही कभी-कभी हम अज्ञानता के कारण अलौकिक शक्ति मानने की भूल कर ठगे जाते हैं। इस अवसर पर संगीता, डॉ रविता बालियान, हिना चौधरी, सोनम चौधरी, कृपा शर्मा, नीतू चौधरी, सचिन पंवार, सुनील सरोहा, अमिता, शिवानी मान, सरिता पांचाल और अंजलि आदि का सहयोग रहा।