पौधारोपण को प्रोत्साहन ,पेड़ पौधे लगाते हुए सेल्फी दिखाओ ओपीडी में डिस्काउंट पाओ :डा अभिनव तोमर

पौधारोपण को प्रोत्साहन ,पेड़ पौधे लगाते हुए सेल्फी दिखाओ ओपीडी में डिस्काउंट पाओ :डा अभिनव तोमर

••तहसील क्षेत्र के गांवों में स्वयं जाकर पौधारोपण व युवाओं से सहयोग की भी मुहिम शीघ्र ही

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडोत । नगर के दिल्ली रोड स्थित आस्था हॉस्पिटल के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व प्रकृति प्रेमी डॉ अभिनव तोमर ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा कि, अब शहर के आस्था हॉस्पिटल में उपचार के दोरान ओपीडी में ऐसे मरीज को 20 फ़ीसदी छूट देने की पहल की जा रही है ,जो पौधा लगाते हुए अपनी सेल्फी, उन्हें दिखाएंगे वह मरीज ओपीडी 20 फीसदी छूट पायेंगे । 

बता दें कि, डॉ अभिनव तोमर द्वारा शुरू यह मुहिम रंग ला रही है अब तक 100 से अधिक ऐसे मरीजों को वे छूट दे चुके हैं, जिन्होंने उन्हें पौधे रोपित करते हुए अपनी या अपने परिवार के साथ पौधे लगाते हुए सेल्फी दिखाई है। 

डॉ अभिनव तोमर का कहना है कि, अब वे हर गांव में करीब 10-15 पौधे खुद अपने हाथों से गांव-देहात में लगाने का काम भी करेंगे तथा गांव में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामवासियों को भी पौधारोपण करने को भी साथ आने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि,आने वाली अगली पीढ़ियां तभी सुरक्षित रह पाएंगी जब युवा वर्ग भी पौधा रोपण करने का काम करेंगे। एक दिन वही पौधा वृक्ष बनकर हमें अपनी छाव में बैठाकर ठंडी हवा देगा। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि, सभी पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु अभियान में स्वत: शामिल हों।