पटाखों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में गोदाम पर छापेमारी, मानक चैक किए
बडौत | पटाखे की अवैध बिक्री, निर्माण और गोदाम पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने अधिकारियों को पहले ही आगाह कर दिया था कि, पटाखों का अवैध कारोबार रोकने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कार्रवाई होगी | इसी क्रम में बृहस्पतिवार को स्वयं जिलाधिकारी राजकमल यादव ने एसडीएम सुभाष सिंह और सीओ युवराज सिंह के साथ हाईवे पर स्थित पटाखे के गोदाम पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान गोदाम में रखे पटाखों के मानक चेक किए गए तथा गोदाम मालिक को पानी का ड्रम, बालू और आग बुझाने के संयंत्र पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए।दूसरी ओर निरीक्षण के दौरान गोदाम में सभी पटाखे मानक के अनुरूप पाए गए।
इस संबंध में एसडीम सुभाष सिंह ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर छापामारी की जा रही है , जो लगातार जारी रहेगी |इस दौरान देखा जा रहा है कि ,कहीं प्रतिबंधित पटाखों का स्टॉक तो जमा नहीं किया गया है | कोर्ट के आदेश अनुसार केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं | इस संबंध में गोदाम मालिकों को सख्त हिदायत भी दी जा रही है।