एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता शूटरों का स्वागत समारोह आयोजित
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | दक्षिण कोरिया में हुई एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता साहिल व रजत पदक विजेता युविका चौधरी का रविवार को अपने गांव पहुंचने पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रमों में भव्य स्वागत किया गया।
अंगदपुर की आर्यन गेटवेज शूटिंग रेंज पर हुए कार्यक्रम में कोरिया में हुई 15 वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता युविका तोमर को मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कुलप्रकाश, कोच अमित श्योराण व साथी निशानेबाजों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
एक अन्य कार्यक्रम एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब पर आयोजित किया गया जिसमें चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता साहिल का कोच बिट्टू खान, हसन मलिक व साथी शूटरों ने स्वागत किया। इस अवसर पर गौरव, मनदीप श्योराण, अपर्ण, आर्यन, चिराग शर्मा, अभिनव चौहान, किरणपाल आदि मौजूद रहे |