राजनीति भी और खेल भी :रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने जीते तीन पदक
•उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रशंसनीय उपलब्धि
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने देहरादून में हुई उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। राजनीति के साथ साथ खेल में भी महारथ हासिल करने पर आरएलडी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था,जिसमें उत्तराखंड सहित कई राज्यों के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के पुसार गांव निवासी व रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने 50 मीटर राईफल(पीप साइट) सीनियर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं ओपन साइट स्पर्धा का भी स्वर्ण उन्होंने जीता, जबकि टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
विजेता निशानेबाजों को उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन सचिव सुभाष राणा, सुधीर तोमर व पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा ने मैडल देकर पुरस्कृत किया।