रंगोली बनाकर पुरस्कार जीते और किया हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव का आगाज

रंगोली बनाकर पुरस्कार जीते और किया हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव का आगाज

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट में दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी भावनाओं के अनुसार रंगोलियां बनाई |

इस दौरान स्कूल में रंगोली के 20 ग्रुप बनाए गए , जिनमें प्रथम स्थान कक्षा 9 की छात्राएं ,द्वितीय स्थान कक्षा 10 अ तृतीय स्थान कक्षा 10 ब की छात्राओं का रहा |प्राइमरी सेक्शन में भीबच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही अच्छी रंगोलियां बनाई तथा सभी बच्चों को अच्छी रंगोलियां बनाने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया |

 प्रधानाचार्य दीपेश जैन ने बताया कि इस तरह के त्योहारों पर तथा अलग-अलग समय पर इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में होते रहने चाहिए, जिससे बच्चे हमारी संस्कृति को जानते रहें |