पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों से अपने जन्मदिन पर पौधारोपण का आह्वान

पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों से अपने जन्मदिन पर पौधारोपण का आह्वान

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | भोपाल गैस त्रासदी कांड की  याद में प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों को स्वास्थ्य ,पर्यावरण व योग के संबंधित जानकारी दी गई और बताया कि, योग हमारे शरीर के लिए कितना आवश्यक है |

योगाचार्य डॉ कुलदीप मलिक द्वारा गांव गांव हर स्कूल में कार्यक्रम करके बच्चों को इस संबंधित जानकारी देते हुए योग के माध्यम से बच्चों को हंसना, ताली, बजाना जल संरक्षण करने की बातों पर बच्चों का ध्यान आकर्षित कराया गया | समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी ने भी पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण पर नियंत्रण के विषय में बच्चों को काफी जानकारी दी | बताया कि,आज के दिन 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में 15000 मजदूरों की जान गई ,उस को याद कर बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व हर एक बच्चे को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया 

इस मौके पर कुलदीप मलिक प्रमोद गोस्वामी, प्रधानाचार्या डा प्रीति शर्मा, हुक्म सिंह, विकी, शिवम आदि भी मौजूद रहे |