छात्रों को समारोह पूर्वक स्मार्ट फोन वितरित
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। श्री कृष्ण महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पूर्व एमएलसी जगत सिंह ने स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार की इस योजना से पढ़ने वाले छात्रों को आगे बढने में काफी मदद मिलेगी।
पूर्व एमएलसी जगत सिंह ने कहा कि,उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिये टेबेलेट और मोबाइल वितरित कर रही है, जिससे छात्रों को काफी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि, छात्र इसका प्रयोग, अपनी स्किल व क्षमता बढ़ाने के लिये करें। सरकार युवाओं को आगे बढाना चाहती है और युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहती है।
इस अवसर पर डॉ नवीन प्रजापति, प्राचार्य जितेंद्र कुमार पांडे, नरेंद्र, प्रमोद कश्यप, सुनील गौतम आदि शामिल रहे |