जनपद में धूमधाम से मना 78 वां स्वतंत्रता दिवस ,शहीद स्मारक पर अमर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

जनपद में धूमधाम से मना 78 वां स्वतंत्रता दिवस ,शहीद स्मारक पर अमर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

••कलेक्ट्रेट लोक मंच पर विभिन्न देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

••वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह परंपरागत सादगी व उमंग के साथ आकर्षक ढंग से मनाया गया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्र वंदना चौक पर वीर सेनानी शहीदों को 7:45 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री केपी मलिक एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने कहा कि इस आजादी को पाने के लिए कितने जतन किए गए ,कितने संघर्ष किए गए तथा कितने समय बाद हमें आजादी मिली।जो हमें आजादी मिली है इस आजादी से हमें अपने देश को मजबूत करना है हमें अपने क्षेत्र में जो भी कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है उसे सत्य निष्ठा के साथ निर्वहन करें जिससे कि हमारा देश मजबूत हो। 

 कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट प्रांगण में "ध्वजारोहण "किया व जिला ,तहसील ब्लॉक,नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों व इमारतों पर प्रातः 8बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने वीर शहीदों की स्मृति में बने शहीद स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

  78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को राज्य मंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय निबाड़ा व सिसाना के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ,जिनके द्वारा अच्छे कार्यक्रम किए गए उन्हें भी सम्मानित किया गया । वीरों की याद में देश भक्ति गानों से बागपत जनपद गूंजता रहा और बहुत ही धूमधाम और भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह , डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, निकेत वर्मा, भावना , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे , वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।