क्राइम इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह को मिली बड़ी सफलता ,लुटेरे से दो मोटर साइकिल बरामद तथा गैंग के अन्य सदस्यों के नाम हुए उजागर
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | लूट की एक घटना को संज्ञान में लेकर सक्रिय हुए सिंघावली अहीर के क्राइम इंस्पेक्टर ने गत दिवस हुई लूट की बाइक तो बरामद कर ही ली, साथ बाइक चोरी करने वाले गैंग का भी पता लगा लिया | इस दौरान एक लुटेरा पकडा गया तथा दूसरा भागने में सफल रहा |
क्राइम इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने बताया कि, गत दिवस बसोद गाँव के नाजिम पुत्र शकील की स्पेलेंडर मोटर साइकिल उस समय लूट ली गई थी जब वह जनपद के चोपड़ा महेशपुर गाँव की ओर जा रहा था | लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया था |
घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम वर्क के साथ गाधी स्थित क्रेशर से लूटी गई मोटर साइकिल के साथ ही एक फर्जी नंबर की बाइक भी बासोली निवासी अभियुक्त रितिक पुत्र संजीव से बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल लूट के दौरान किया गया था | इस दौरान उसका दूसरा साथी इदरीस मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया |
पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि, उनके गैंग में 6 सदस्य हैं, जो रमाला, छपरौली, बागपत व गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के मंडोला के रहने वाले हैं | गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने सभी साथियों के नाम व पते भी पुलिस को बता दिए तथा रमाला थाना क्षेत्र में 2 लूट की वारदात स्वीकार की हैं तथा बताया कि, उनका गैंग बडौत सहित अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं |